रिश्ते नातेदारों से देवकी बिष्ट ने सहयोग की अपील

नैनीताल: चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जिला पंचायत ज्योलिकोट खुर्पाताल सीट की निर्दलीय प्रत्याशी देवकी बिष्ट ने रविवार को रिश्ते नातेदारों के साथ देवकी बिष्ट ने सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास में पूर्वजों समेत उनके पति पूर्व प्रधान गणेश बिष्ट का गहरा राजनीतिक संबंध रहा है। इस परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए क्षेत्रवासियों के अनुरोध के चलते चुनाव मैदान में उतरी हूं। उनकी जीत रिश्ते नातेदारों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। इसलिए उनके चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मुहर लगाकर विजय बनाएं। उनके पति पूर्व प्रधान व राज्य आंदोलनकारी संघ के जिला अध्यक्ष गणेश बिष्ट ने समर्थकों से मतदान के दिन भरपूर सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारी समर्थन के चलते वह जीत के प्रति निश्चिंत हैं।
Advertisement

Advertisement