उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव देहरादून स्थित सीक्यूआई सामुदायिक भवन भवन, लाड़पुर (रायपुर रोड) में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ

देहरादून। उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव देहरादून स्थित सीक्यूआई सामुदायिक भवन भवन, लाड़पुर (रायपुर रोड) में शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए। मतदान स्थल मैं बड़ी संख्या में पेंशनर्स सदस्यों ने भाग लिया।
मतगणना के पश्चात देर रात चुनाव अधिकारी अशोक शंकर ने घोषित परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर बलवीर सिंह नेगी ने 379 मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की, जबकि सुनील कुमार मेहता को 174 मत मिले। संरक्षक पद पर तिलक राज शर्मा को 378 मत तथा माधो सिंह रावत को 186 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर सरदार एच. एस. काला को 332 मत एवं अविनाश कांत को 204 मत मिले।
संयुक्त सचिव पद पर पी. के. सिंह को 387 मत तथा शिव राम को 158 मत प्राप्त हुए।कोषाध्यक्ष पद पर ए. के. उनियाल को 399 मत मिले। धन सिंह को 156 मत मिले संगठन सचिव पद पर श्रीकांत विमल को 311 मत, चंदर पाल सिंह को 129 मत एवं जयपाल सिंह को 90 मत प्राप्त हुए।
इसके अतिरिक्त, महासचिव पद पर रविंदर सेमवाल, संयोजक- डॉ. स्वामी एस. चंद्रा,
प्रचार सचिव- राजेंद्र प्रसाद शास्त्री,
सह कोषाध्यक्ष- ए. के. बहुखंडी तथा
लेखा परीक्षक- आर. पी. उनियाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव समिति ने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। नव-निर्वाचित एवं निर्विरोध पदाधिकारियों ने पेंशनर्स के हितों की रक्षा, पारदर्शिता तथा संगठन को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।