दो वाहनों की टक्कर में अधिवक्ता के बेटे की मौत

नैनीताल l नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग में दो वाहनों की भिड़ंत में नैनीताल निवासी 24 वर्षीय अवनीश की असमय मृत्यु हो गई। दिल्ली नंबर की गाड़ी के अन्य पांचों सवार सुरक्षित हैं। मल्लीताल कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से देहरादून जाने वाले राजकीय राजमार्ग में शाम लगभग छह बजे दो कारों की भिड़ंत हो गई। कालाढूंगी मार्ग में मंगोली के समीप बैंड पर हुए हादसे में दिल्ली नंबर की हुंडई वैन्यू कार संख्या डी.एल.2सी.बी.बी.0687 और नैनीताल नंबर की हौंडा अमेज कार संख्या यू.के.04पी4666 आमने सामने भिड़ गए। नैनीताल नंबर की कार में सवार तल्लीताल निवासी युवक अवनीश अद्धिवक्ता अखिलेश के पुत्र हैं जिनकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे कालाढूंगी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां अवनीश ने दम तोड़ दिया। दिल्ली नंबर की कार में मौजूद सभी 5 लोग सुरक्षित बताए जा रहे है ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement