सीआरएसटी इंटर कालेज में मनाया गया लोक संस्कृति दिवस

नैनीताल l सीआरएसटी इंटर कालेज नैनीताल में लोक संस्कृति दिवस ,उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बड़ौनी जी की जयंती के रूप में मनाया गया। छात्रों द्वारा आंचलिक गीतों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र कमल विष्ट द्वारा कुमाऊनी भाषा में
आलेख प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शिक्षक मनीष साह के निर्देशन में किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम मनीष चांद, द्वितीय चैतन्य तृतीय यश कुमार रहे। सांत्वना पुरस्कर चंदू और कमल विष्ट को मिला।
विद्यालय के शिक्षक डॉ एस एस विष्ट ने लोक संस्कृति पर विस्तृत प्रकाश डालते हुवे इसे सहेजने की बात कही।
शैलेंद्र चौधरी द्वारा अपनी आंचलिक भाषा को दैनिक जीवन में उतारने की बात कही।
राजेश कुमार द्वारा
अपने संस्मरण सुनाए तथा आंचलिक गीत गाया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे द्वारा बड़ौनी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  जिला पंचायत सभागार में मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू

इस अवसर पर छात्रों को पहाड़ी व्यंजन जलपान के रूप में दिए गए।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे, डॉ गौरव भाकुनी, ललित सिंह जीना, रितेश साह, मनीष साह, तारा जोशी, गीता विष्ट, लता जोशी, अमित आदि उपस्थित थे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा ने विश्वविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम को भव्य तथा ऐतिहासिक बताते हुए इसकी सफलता पर कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत को पुष्प गुच्छ ,भागवत गीता तथा देवदार का पौधा भेंट कर धन्यवाद दिया
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement