नैनीताल में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, खिल उठे कारोबारियों के चेहरे

सरोवर नगरी में वीकेंड के दूसरे दिन भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही शहर में पर्यटकों के वाहनों की लंबी कतार लगी रही जिससे जाम की स्थिति बन गई सड़क में वाहन रेंग-रेंग चलते रहें।बता दें कि शनिवार की शाम से ही शहर में पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। शनिवार को भी पर्यटक भारी संख्या में नैनीताल पहुंचे। वहीं रविवार को भी शहर पर्यटकों से गुलजार रहा। सुबह से ही मालरोड, हल्द्वानी रोड, भवाली रोड में वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान पुलिस को यातायात व्यवस्था सुचारू कराने में पसीने छूट गए। पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों ने बताया कि बीते दो वर्षों से कोविड के चलते उनका कारोबार ठप हो गया था जो दो दिन वीकेंड में पर्यटकों की उमड़ने से कारोबार में भारी उछाल आया है।बारापत्थर ,हिमालय दर्शन में पर्यटकों की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिल रही है बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए हिमालय दर्शन की और जा रहा है । सड़कों में घंटों तक लगे जाम के बाद भी पुलिस की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद शहर में वीकेंड के पर्यटकों की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिल रही हैवही भीमताल में भी सैलानियों की चहल-पहल, सैलानियों ने लिया पहाड़ का आनंदभीमताल। रविवार भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल के पर्यटन स्थल सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार रहे। सैलानियों की चहल पहल से पर्यटन कारोबारियों का भी कारोबार अच्छा रहा। वहीं सैलानियों के वाहनों से नगर क्षेत्र में जाम की समस्या बनी रही। इससे उन्हें घंटों रूक-रूक कर जाम में फंसे रहना पड़ा। सैलानियों ने पैराग्लाइडिंग, बोटिंग, कायकिंग, जॉरबिंग और जीप लाइन का लुफ्त उठाया। साथ ही भीमताल झील के एक्वेरियम में पहुंचकर मछलियों का दीदार किया। वहीं पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों को चालान काटने की कार्रवाई की। सैलानियों की चहल पहल से होटलों के कमरे पैक रहे। उन्होंने कहा कि बहुत से सैलानी कमरों के लिए चक्कर काटते रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement