पानी के लिए पेयजल स्रोतों में लगी लोगों की भीड़

नैनीताल l नगर में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है नगर के माल रोड समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले 2 दिनों से पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है इतना ही नहीं नगर के कई होटलों में पानी नहीं होने से होटल संचालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है शुक्रवार को कई होटल संचालकों ने अपने होटलों में पानी नहीं होने से कमरे भी नहीं लगाए l शनिवार की सुबह आसपास के पेयजल स्रोतों में पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही लोग सुबह से पेयजल स्रोतों में जा रहे थे राजपुरा से इतर मैं विला कंपाउंड, रतन कॉटेज चिड़ियाघर मार्ग बिरला क्षेत्र मैं पेयजल स्रोतों में पानी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही इस दौरान बच्चों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ी l सुबह के वक्त स्कूल जाने वाले बच्चे भी पानी लेने के लिए पहुंचे हुए थे l इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता दिलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करने का काम रात भर भी जारी रहा उन्होंने बताया शनिवार की दोपहर तक पानी विभाग द्वारा सप्लाई किया जाएगा l


