राह चलते दंपति को कार से लगी टक्कर घायल
नैनीताल। मल्लीताल चीना बाबा चौराहे पर राह चलते दम्पत्ति कार की टक्कर से घायल हो गए। अस्पताल में उपचार के बाद दम्पत्ति को छुट्टी दे दी गई है। वहीं पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल शेरवानी निवासी रमेश चन्द्र पपने और भगवती देवी बाजार की ओर आ रहे थे। वह चीना बाबा चौराहे पर पहुंचे ही थे कि सामने से आकर एक कार ने उनको टक्कर मार दी। कार की चपेट में आने से दोनों सड़क पर जा गिरे। जिससे रमेश पपने के सिर पर चोट आ गई वहीं भगवती देवी को भी गुम चोट आई। उनको गिरता देख कार चालक फरार हो गया। वहीं राहगीर उनको अस्पताल ले आए। अस्पताल में उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई है। वहीं शिकायत के बाद कार चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
Advertisement







