सभासद का प्रयास सराहनीय कदम, प्लास्टिक प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति

नैनीताल l शहरों में तेजी से बढ़ते प्लास्टिक कचरे की गंभीर समस्या को देखते हुए आंचल दुग्ध उत्पादों के उपयोग के बाद खाली प्लास्टिक पैकेटों को कंपनी द्वारा वापस लेने की माँग को लेकर पूर्व में सभासद गजाला कमाल द्वारा मंत्री सौरभ बहुगुणा को एक पत्र प्रेषित किया गया था। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए सौरभ बहुगुणा द्वारा आंचल दुग्ध कंपनी को स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि उपयोग के बाद खाली प्लास्टिक पैकेटों की वापसी एवं उचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस निर्णय से शहर में फैल रहे प्लास्टिक कचरे पर नियंत्रण लगेगा तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे स्वच्छ शहर सुरक्षित पर्यावरण की ओर एक सकारात्मक कदम बताया है। इस अवसर पर मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि यदि इसी प्रकार कंपनियों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराया जाए तो शहरों को प्लास्टिक प्रदूषण से काफी हद तक मुक्ति मिल सकती है। यह निर्णय न केवल नगरों की स्वच्छता में सहायक होगा बल्कि आम नागरिकों में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा।नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में अन्य कंपनियों पर भी इसी प्रकार पर्यावरण हित में सख्त दिशा-निर्देश लागू किए जाएंगे। सभासद गजाला कमाल के इस निर्णय का नगरवासियों ने स्वागत किया है l

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad