सावधान नैनीताल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा
नैनीताल। नैनीताल में बीते दिन पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद बीडी पांडे अस्पताल में जांच बढ़ा दी हैं। वहीं अस्पताल में आने वाले लोगों से मास्क का प्रयोग करने अपील की जा रही है।नैनीताल में रविवार को जिला कोर्ट के दो न्यायिक अधिकारी समेत पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। जिसमें दो लोग रैपिड एंटीजन व तीन लोग आरटीपीसीआर जांच में संक्रमित पाए गए थे। पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि के बाद डी पांडे असपताल में कोविड जांचे बढ़ा दी गई हैं। अस्पताल के पीएमएस डॉ. वीके पुनेरा ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया था। बताया कि अन्य लोगों की जांच करने की तैयारी की जा रही है। बताया कि बीते दिनों 10 से 20 कोविड जांचे की जा रही थी लेकिन इन दिनों 30 से 40 जांचे की जा रही हैं।कोविड के बढ़ते मामलों को देख अस्पताल में आने वाले लोगों से मास्क लगाने की अपील की जा रही है।