प्रदेश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार तीन मौतों ने बढाई चिंता
देहरादून:::: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज़ी से बढती जा रही है। वही आज भी राज्य में कोरोना की डरावनी तस्वीर नज़र आई । वही बुद्धवार को 2915 नए मामले आने के बाद अब राज्य में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 8018 पहुँच गया है वही आज 1335 ही कोरोना से जंग जीत पाए साथ ही प्रदेश में तीन मौतों ने चिन्ता बढ़ा दी है।
वही हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सर्वाधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए जहाँ 1361, अल्मोड़ा में 85, बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चंपावत में 119 , हरिद्वार में 374 नैनीताल में 424, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 43, उधम सिंह नगर में 217 व उत्तरकाशी में एक संक्रमित मिले।
Advertisement
















Advertisement