प्री आर डी शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के चयन के लिए नैनीताल डी एस ए मैदान में समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया

नैनीताल l प्री आर डी शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना के चयन के लिए नैनीताल डी एस ए मैदान में समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया । इस चयन शिविर में चयन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से संबद्ध परिसर तथा महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने प्रतिभाग किया। चयन में क्षेत्रीय निदेशालय उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश के पर्यवेक्षक के रूप में श्री तिवारी उपस्थित हुए। प्रतिनिधि राज्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में प्रो.जगमोहन नेगी जिला समन्वयक उपस्थित रहे। शिविर में प्रतिभाग कर रहे स्वयंसेवकों से साक्षात्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम , दौड़ तथा ड्रिल के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। चयनित स्वयं सेवक प्री आर डी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर आर डी शिविर दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 16 स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। चयन शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ शिवांगी चन्याल, पूर्व समन्वयक प्रो.ललित तिवारी तथा डॉ.विजय कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डी एस बी परिसर नैनीताल डॉ.मनोज बाफिला तथा डॉ हिमानी जलाल ने चयन प्रक्रिया पूर्ण करवाई।

Advertisement