हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में शोधार्थी ममता भट्ट की “गिरिराज किशोर के उपन्यासों में समकालीन परिदृश्य” विषय पर शोध मौखिकी सम्पन्न हुई

नैनीताल l हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल में शोधार्थी ममता भट्ट की “गिरिराज किशोर के उपन्यासों में समकालीन परिदृश्य” विषय पर शोध मौखिकी सम्पन्न हुई। उनके शोध का उद्देश्य समकालीन सामाजिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक यथार्थ को गिरिराज किशोर के उपन्यासों के माध्यम से विश्लेषित करना रहा। उन्होंने यह शोध कार्य डॉ. ममता पंत (असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी विभाग, एस.एस.जे. परिसर) के निर्देशन में पूर्ण किया। हिंदी विभाग के समस्त प्राध्यापकों ने शोधार्थी को शुभकामनाएं दी।