कॉन्स्टेबल शिवराज राणा बने मिसाल 2 दिन में बुजुर्ग को ढूंढ पहुचाया घर

Advertisement

नैनीताल:::: नगर के तल्लीताल चीता पुलिस ने एक बार फिर परिवार से बिछड़े व्यक्ति को मिला कर अपना फर्ज अदा किया है। वही प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगावली रतन कॉटेज निवासी सूरज प्रकाश 7 जनवरी को अपने घर से बिना बताए कहीं चले गए थे, देर रात तक जब घर वापस नहीं पहुंचे तो बुजुर्ग के परिजनों के द्वारा तत्काल तल्लीताल थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। परिजनों की ओर से पुलिस को बताया गया कि घर से बाहर वह लकड़ी काटने के बहाने गए हुए थे । जब उनका पुत्र उनको फोन कर रहा था तो बुजुर्ग के द्वारा बार-बार उन्हें गलत सूचनाएं दी जा रही थी ।जिसके चलते परिजन उन्हें ढूंढ नहीं पा रहे थे।पुलिस की ओर से सूरज प्रकाश के नंबर को सर्विलांस ने रखा गया तो उनकी पहली लोकेशन लखनऊ और फिर रामनगर पाई गई। वही तल्लीताल पुलिस के द्वारा तत्काल सूरज प्रकाश को फोन किया गया और उन्हें सूचित किया गया कि अगर 2 घंटे के अंदर वह अपने घर नहीं पहुंचे तो पुलिस को मजबूरन उनके खिलाफ कार्रवाई करनी होगी करीबन डेढ़ घंटे के अंदर बुजुर्ग नैनीताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के आवाहन पर चलाया जा रहा पर्यावरण संरक्षण के तहत आंदोलन आज 79 वे दिन भी जारी रहा।

वही तल्लीताल चिता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि बुजुर्ग के वापस नैनीताल पहुंचने पर उनसे बातचीत की गई जहा ऐसा प्रतीत हो रहा था किसी बात से नाराज होकर वह अपने घर से चले गए जिसके बाद बुजुर्ग को उनके परिजनों को सुपुत्र कर दिया गया ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement