शांतिभंग की संभावना को देखते हुए 194 पाबंद

नैनीताल। विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शहर में बीते एक माह में 194 व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन की ओर से न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। कोर्ट ने परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल को निर्देशित किया है, कि संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लिया जाए। बताया कि मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में 89 लोगों के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में सभी को जल्द ही व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तल्लीताल थाना क्षेत्र में भी अब तक 105 लोगों के खिलाफ़ 107/16 की कार्रवाई की गई है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्षेत्र में वाहन से दुर्घटना कारित कर 03 लोगों को टक्कर मारने के मामले में SSP नैनीताल डॉ० मंजूनाथ टी०सी० ने अपनाया कड़ा रुख, पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अभियोग हुआ दर्ज, कहा कानून सबके लिए समान है, चाहे वह कानून का रखवाला ही क्यों न हो
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad