पर्यटन बड़ाने को कनेक्टिविटी जरूरी
नैनीताल: देश के कई प्रांतों के ट्रेवल एजेंट होटल स्विस की ओपनिंग अवसर पर नैनीताल पहुंचे हुए हैं। इस अवसर पर
आनंदा होलीदेज के निदेशक अजीत कुमार ने कहा कि नैनीताल समेत राज्य में रेलवे, हवाई सेवा व बेहतर सड़कों के अभाव में इस सुंदर हिल स्टेशन का पर्यटन पिछड़ रहा है। यह वास्तव में बेहद दुखद है। इसके लिए सरकार को सुविधाएं जुटानी होंगी। अन्यथा आने वाले दिनों में सैलानियों की आमद सिमट कर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस नगर के पार्किंग का बेहद अभाव है। जिस कारण बजट वाला पर्यटक को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसके लिए ठोस उपाय स्थानीय प्रशासन को करने होंगे। ट्रेवल एजेंटों ने कहा कि ऑन लाइन होटल बुकिंग के चलते ट्रैवल एजेंट के व्यवसाय प्रभावित हुआ है। मगर बेहतर सेवाओं के कारण उनका व्यवसाय फलफूल रहा है। कहा कि कुमाऊं क्षेत्र के पर्यटन को बड़ान के लिए चारधाम की तर्ज पर कई क्षेत्रों को मिलाकर पैकेज बनाना होगा। इससे इस पूरे क्षेत्र के पर्यटन में इजाफा होगा और दो दिन रुकने वाला सैलानी चार दिन की यात्रा करने लगेगा। एजेंटों ने कहा कि इसने दोराय नहीं कि हवाई सेवा नही होने के कारण नैनीताल का पर्यटन पीछे जा रहा है। देहरादून में रोजाना तीन दर्जन फ्लाइट्स पहुंचती हैं। इससे गड़वाल मंडल का पर्यटन कारोबार तेजी से आगे बड़ रहा है। स्विस होटल के संचालक प्रदीप जेठी ने कहा कि पर्यटन को बड़ाने के लिए ट्रेवल एजेंटों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इसलिए देशभर के ट्रेवल एजेंटों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर राहुल जेठी, जीएम प्रशांत कुमार, मुंबई की नीता ब्रोट, गुजरात के कपलेश ललन, गुजरात के धवल कठियारा समेत यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमांचल आदि प्रदेशों के ट्रेवल एजेंट मौजूद थे।