शिक्षाविद माखनलाल बखासी का अभिनंदन

नैनीताल l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य समाज डॉ. मुखर्जी नगर दिल्ली में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया I इस अवसर पर सामाजिक सेवाओं के लिए विश्व भारती सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर 27 नोएडा के चेयरमैन माखनलाल बखासी 88 वर्षीय का अभिनंदन किया गया I उन्होंने कहा कि कश्मीर से विस्थापित सभी हिन्दू अब दिल्ली एवं देश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित हो चुके हैं अब कोई कश्मीर कोई वापिस नहीं जाना चाहता सभी शिक्षित लोग हैं अब कश्मीर का वातावरण रहने योग्य नहीं है l केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि कश्मीर से विस्थापित हिन्दू मेहनती लोग हैं जिन्होंने विस्थापित होकर दुबारा अपने जीवन को स्थापित कर लिया है और मुख्य धारा में शामिल हो गए हैं l कार्यक्रम का कुशल संचालन ओम सपरा (प्रधान उत्तरी दिल्ली वेद प्रचार मंडल) ने किया. आस्था आर्य के भजन सुनाए प्रमुख रूप से प्रतिभा सपरा, पिंकी आर्य, गोपाल आर्य, जवाहर लाल कामरा आदि उपस्थित थे I








