सेवा, स्वास्थ्य और सृजनात्मकता का संगम : NSS विशेष शिविर का पंचम दिवस”

नैनीताल l राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के विशेष शिविर के पंचम दिवस का आयोजन अत्यंत अनुशासित, ऊर्जावान एवं प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ। शिविर के इस दिन की शुरुआत प्रातःकालीन जागरण से हुई। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा योग एवं व्यायाम किया गया, जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने का संदेश दिया गया।
प्रातः चाय-नाश्ते के उपरांत स्वयंसेवियों ने पूरे उत्साह के साथ लक्ष्य गीत का सामूहिक गायन किया, जिसने सभी में कर्तव्यबोध और राष्ट्रसेवा की भावना को और अधिक प्रबल किया।
इसके बाद स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान किया गया। श्रमदान के माध्यम से स्वयंसेवियों ने स्वच्छता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। दोपहर भोजन के उपरांत 1 बजे बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री पूरन सिंह जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे तथा श्रीमती किरण तिवारी मैम, संस्थापक – चेली आर्ट्स, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। श्रीमती किरण तिवारी मैम ने स्वयंसेवियों को वेस्ट से उपयोगी वस्तुएँ बनाने की कला से अवगत कराया तथा आमला एवं चुकंदर का प्रयोग कर मुखवास बनाना सिखाया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार घरेलू व प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग कर आत्मनिर्भरता एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सकता है।
पूरन सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में NSS की भूमिका, उसके उद्देश्यों तथा विद्यालय में संचालित गतिविधियों की सराहना करते हुए स्वयंसेवियों को सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण के पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया। बौद्धिक सत्र के उपरांत “स्वास्थ्य एवं स्वच्छता” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। तत्पश्चात स्वयंसेवियों के मध्य रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें सभी निकेतनों के स्वयंसेवियों ने वेस्ट सामग्री एवं प्राकृतिक फूल-पत्तियों का उपयोग कर आकर्षक एवं पर्यावरण-संदेश देने वाली रंगोलियाँ बनाई। चाय-नाश्ते के उपरांत खेलकूद गतिविधियों के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं क्विज प्रतियोगिता प्रस्तुत की गई, जिसने सामाजिक जागरूकता के साथ-साथ मनोरंजन का भी समावेश किया। रात्रि भोजन के पश्चात डायरी लेखन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने दिनभर के अनुभवों को शब्दों में संजोया। अंत में संकल्प गीत के साथ पंचम दिवस का समापन किया गया। इस पूरे दिन के कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट, श्री आलोक भट्ट, सुश्री निशा बनौला एवं श्रीमती दिव्या की गरिमामयी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
निःसंदेह, NSS विशेष शिविर का पंचम दिवस सेवा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सृजनात्मकता का एक प्रेरणास्पद उदाहरण बनकर सभी के लिए स्मरणीय रहा।











