बियर की बोतल में बने स्वास्तिक चिन्ह के खिलाफ एसएसपी नैनीताल को दिया शिकायती पत्र
::::::: सुसंगत धाराओं में कार्यवाही करने की मांग
नैनीताल:::::: हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा स्थित देसी शराब की दुकान में मिल रही टेंसबर्ग नामक कंपनी की स्ट्रांग बियर में बने स्वास्तिक के चिन्ह से हो रहे धार्मिक आस्था से खिलवाड़ को देखकर नैनीताल निवासी हरीश राणा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को एक शिकायती पत्र सौपा। शिकायती पत्र के माध्य्म से उन्होंने कहा है कि स्वास्तिक हिन्दू धर्म का पवित्र चिन्ह है, इस कृत्य से समाज मे हिन्दू सभ्यता का नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है व धार्मिक आस्थाएं आहत हो रही है। उन्होने शिकायती पत्र के माध्य्म से विक्रेता, वितरक व संबंधित बियर के व्यवसाय से जुड़े सभी लोगो पर सुसंगत कानूनी धाराओं पर कार्यवाही करने की मांग की।
Advertisement