डीएसबी की समस्याओं के निवारण के लिए गठित हुई कमेटी
नैनीताल। डीएसबी परिसर में छात्रों की मुलभूत समस्याओं को लेकर लगातार हिन्दुस्तान की ओर से खबरें प्रकाशित की गई। जिसमें मुख्य रूप से परिसर में छात्रों को हो रही पेयजल समस्या और परिसर की साफ-सफाई को लेकर खबरें प्रकाशित की गई। जिससे परिसर में समस्याओं के निवारण के लिए कमेटी लिए तीन कमेटियों का गठन किया गया है।
परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा ने बताया की मंगलवार को परिसर में हो रही मुलभूत समस्याओं के निवाण के लिए बैठक अयोजित की गई जिसमें परिसर में समस्या के निवारण के तीन कमेंटियां गठित की गई है। जो कि परिसर में स्वच्छता एवं पानी की सुचारू व्यवस्था पर निरन्तर निगरानी रखने के लिए गठित की गई है। जिसमें ओल्ड आर्टस प्रांगण के समस्त विभाग एवं जन्तु विज्ञान विभाग के लिए गठित कमेटी में डा० शशि पाण्डे, डा० अशोक कुमार, डा० दीपक मेलकानी, न्यू आर्टस प्रांगण के समस्त विभाग एवं पुस्तकालय के लिए डा० दीपिका पन्त, डा० मोहित रौतेला और वनस्पति विज्ञान विभाग, गणित विभाग एवं वन विज्ञान विभाग में डा० कुबेर गिनती,डा० नवीन पाण्डे, रसायन विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग एवं संकाय कार्यालय के लिए डा० दीपशिखा जोशी, डा० शुभम विश्वकर्मा, वाणिज्य विभाग, संस्कृत एवं कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के लिए डा० पूजा जोशी, डा० डा० ममता लोहुमी , डा० सुषमा जोशी, चित्रकला, गृह विज्ञान विभाग के लिए निकिता बिष्ट, कुलदीप कुमार, भूगर्भ विज्ञान विभाग एवं नैनो साईंस विभाग के लिए डा० सन्तोष जोशी को कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। कमेटी तीन वर्गों में विभाजित किया गया है, जिसमें कमेटी सफाई , पेयजल,समय-समय पर पेयजल आरो की सफाई का ध्यान देने की लिए गठित की गई है। परिसर को प्लास्टिक फ्री परिसर बनाना है, जिसके के लिए परिसर में कुड़ा का निस्तारण किया, जाएगा। इसके लिए परिसर में किसी भी प्रकार के प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। परिसर में प्लास्टिक के कुड़ेदान का भी उपयोग नहीं किया जाएगा।







