श्मशान घाट पाईसं तल्लीताल नैनीताल में सफाई अभियान चलाया गया

नैनीताल l नगर पालिका के सफाई दरोगा दिनेश कटियार द्वारा कर्मचारियो के साथ श्मशान घाट पाईस तल्लीताल नैनीताल में सफाई अभियान चलाया गया l इस दौरान लोगो से अपेक्षा की गयी कि कृपया (पिंड दान ) स्थल एंव श्मशान घाट में बिस्तर, एंव कपडों कें ढेर वही फेकें जाते हैं जो कि गलत हैं l इस दौरान भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया गया l उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कृत्य न कर कूड़े को पालिका द्वारा लगाए कूड़ा दान में ही डाले जिससे पर्यावरण कि भी रक्षा
कि जा सकें !

यह भी पढ़ें 👉  आरटीआई के दुरुपयोग पर प्रधान सहायक को चेतावनी, जिला मुख्यालय से स्थानांतरण
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad