श्मशान घाट पाईसं तल्लीताल नैनीताल में सफाई अभियान चलाया गया
नैनीताल l नगर पालिका के सफाई दरोगा दिनेश कटियार द्वारा कर्मचारियो के साथ श्मशान घाट पाईस तल्लीताल नैनीताल में सफाई अभियान चलाया गया l इस दौरान लोगो से अपेक्षा की गयी कि कृपया (पिंड दान ) स्थल एंव श्मशान घाट में बिस्तर, एंव कपडों कें ढेर वही फेकें जाते हैं जो कि गलत हैं l इस दौरान भारी मात्रा में कूड़ा एकत्र किया गया l उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कृत्य न कर कूड़े को पालिका द्वारा लगाए कूड़ा दान में ही डाले जिससे पर्यावरण कि भी रक्षा
कि जा सकें !
Advertisement
Advertisement