ऑल सेंट्स’ कॉलेज में क्रिसमस नाट्य एवं शैडो ड्रामा प्रस्तुति — प्रेम, क्षमा और मानवता का संदेश मंच पर जीवंत

नैनीताल l ऑल सेंट्स’ कॉलेज में कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे बच्चों ने क्रिसमस नाट्य मंचन और शैडो ड्रामा से मोहा मन। विद्यालय में इस वर्ष आयोजित क्रिसमस समारोह में मंचित भव्य क्रिसमस नाट्य प्रस्तुति और भावपूर्ण शैडो ड्रामा ने दर्शकों को आध्यात्मिक संवेदना, सौंदर्य और सृजनात्मकता के अद्भुत अनुभव से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत शांत, तारों भरी रात्रि के प्रतीकात्मक दृश्य से हुई, जिसने मरियम और जोसेफ की यात्रा से लेकर प्रभु यीशु मसीह के जन्म तक की कथा को अत्यंत सौम्यता और आकर्षक अभिनय के साथ जीवंत किया। मंच पर प्रस्तुत नन्हे कलाकारों की प्रभावपूर्ण अभिव्यक्ति और मधुर कैरोल्स ने दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावकों एवं आमंत्रित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत हुआ शैडो ड्रामा दर्शकों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था। इस नाट्यांश के माध्यम से प्रकाश और छाया की अनूठी शैली में प्रभु यीशु द्वारा किए गए चमत्कारों को दर्शाया और प्रेम, क्षमा, त्याग और मानवता का सशक्त संदेश दिया गया। शांत संगीत, मिनिमलिस्टिक प्रस्तुति और दृश्य-छाया का अद्भुत संयोजन तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संपन्न हुआ। दर्शकों ने इसे ‘अभिनव प्रयास’, ‘अविस्मरणीय प्रस्तुति’ और ‘मन को छू लेने वाला अनुभव’ बताया।प्रधानाचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने सफल प्रस्तुति के लिए विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रस्तुतियाँ बच्चों में सृजनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता और सामाजिक-मानवीय मूल्यों को पोषित करती हैं।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के प्रति सम्मान और सद्भाव प्रकट करते हुए उपहार वितरित किए गए, जिसने क्रिसमस के मूल संदेश—करुणा और सहभागिता—को सुंदर रूप से अभिव्यक्त किया। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन सभी को शांति, सद्भावना और खुशी से भरे क्रिसमस के शुभ संदेश के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट आर.पी. उपाध्याय 37 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त
Advertisement
Ad
Advertisement