सड़क सुरक्षा माह के तहत चोरगलिया पुलिस टीम ने दौलतपुर इंटर कॉलेज के छात्रों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

नैनीताल l एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत वृहद स्तर पर जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस अभियान के दौरान आज राजेश जोशी थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रताप सिंह नेगी व पुलिस कर्मियों द्वारा दौलतपुर इंटर कॉलेज, चोरगलिया में जाकर सभी छात्र–छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। जिसमें यातायात सकेंतो का पालन करने, तेज रफ्तार, खतरनाक/ जिकजैक/ स्टंटबाजी करते हुए वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, ओवरलोडिग न करने और नशे में वाहन न चलाने आदि महत्वपूर्ण नियमों के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के बच्चों को नशे के दुष्परिणाम से भी अवगत कराया गया तथा 112 हेल्पलाइन नंबर के बारे में

Advertisement










