आनंदशाला के 21वें दिन बच्चों ने देखी प्रेरणा दायक फिल्म

देहरादून l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय आनंदशाला शिविर के 21वें दिवस में आज विद्यार्थियों को अंग्रेजी संप्रेषण के गुणों का ज्ञान, कलम लेखन का कार्य करवाया गया।
स्वामी एस.चंद्रा द्वारा
यू.पी.ई.एस. एवं देवभूमि के प्रशिक्षुओं के साथ शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय पर चर्चा की गई ।
इस अवसर पर गति सोसायटी के सचिव एवं आनंदशाला के सहयोगी नीरज उनियाल ने यू.पी.ई.एस. एवं देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के प्रशिक्षुओं को एरिया मैपिंग व बच्चों को प्रोफ़ाइल बनाने के विषय की महत्वपर्ण जानकारी दी गई व इस कार्यों को कैसे किया जा सकता है की जानकारी सभी को अवगत करवाया।
आज आनंदशाला शिविर के 21वें दिवस में प्रशिक्षु वंश ठाकुर, तनुज बिष्ट, सुश्री तनिष्का नवानी, सुश्री उपासना गौड़, अकुल चौधरी, शाहीद अली, सूरज छेत्री, सुश्री आशिन थापा, सुश्री विनीता, विवेक रावत, नीरज छेत्री, त्रियेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जनपद बागेश्वर (कपकोट) में आपदा ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण किया, इस दौरान आपदा पीड़ित परिवारों से भेंट की
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement