38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत भीमताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विजेताओं को मेडल देकर की उनकी मेहनत की सराहना

भीमताल l 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत भीमताल के सातताल में आयोजित एक्स-सीटी टाइम ट्रायल माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता में महाराष्ट्र की प्रणिता सोमान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम* किया। कर्नाटका की स्टार खिलाड़ी नरजरी ने रजत पदक और उत्तराखंड के देहरादून की सुनीता श्रेष्ठा ने कांस्य पदक हासिल किया। इस दौरान 10-02-2025 को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने विजेताओं को मेडल देकर उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के आयोजन में भवाली सीओ सुमित पांडे, थानाध्यक्ष भीमताल विमल मिश्रा और एसआई गगनदीप सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल घटना के बाद शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने पर उच्च न्यायालय ने की एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा व नैनीताल पुलिस की प्रशंसा, मामले का स्वयं पर्यवेक्षण करने के दिये निर्देश
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement