अवैध रूप से संचालित होम स्टे और होटलों के किए चालान

नैनीताल l नैनीताल के समीपवर्ती पर्यटन स्थल तल्ला रामगढ़ व नथुवाखान में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे होटल व होम स्टे का गया चालान किया गया l तीन होम स्टे का चालान व एक को नोटिस जारी किया गया l
बुधवार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने नैनीताल के समीवर्ती क्षेत्र तल्ला रामगढ़ व नथुवाखान में संचालित किए जा रहे होम-स्टे/होटल इकाईयों का जिला
निरीक्षण किया गया l जिसमें स्थानीय लोगों की ओर से टांडा में सिल्वर ओक कॉटेज की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें सिल्वर ओक कॉटेज, हिल क्रेस्ट रिवरिया,सवेरा, डॉ. खुश स्टे, और अभिनंदन होम गैर पंजीकृत तीन होम स्टे/होटल का चालान किया गया साथ ही एक होम स्टे स्वामी को नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही विभाग की ओर से गैर पंजीकृत होटल व होमस्टे का समय समय पर निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी l
फोटो —

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad