दो बार की चोरी के बाद स्कूल में लगाये सीसीटीवी कैमरे

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज पटवाडांगर में दो बार चोरी के बाद अब स्कूल प्रबंधन चौकन्ना हो गया है। स्कूल प्रबंधन की ओर से सुरक्षा के लिए 12 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। बता दें कि नैनीताल के समीपवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज पटवाडांगर में दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें लैपटॉप से लेकर कई अन्य सामान भी चोरी हुआ। शिकायत के बाद भी पुलिस अब भी दोनों मामलों में जांच कर रही है। चोरी करने वालों का पता नहीं चल पाया है। स्कूल परिसर में आगे चोरी न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य विनोद जीना ने बताया कि चोरी की घटनाओं को देखते हुए इंटर कॉलेज परिसर अलग अलग स्थानों पर 12 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं, ताकि भविष्य में एसी घटनाएं ना हों।

Advertisement