बस न मिलने से यात्रियों की फजीहत
31st मनाने पहुंचे थे हज़ारों की संख्या में लोग। नैनीताल 31st मनाने के लिए सरोवर नगरी में हज़ारों की संख्या में लोग पहुंचे थे। बीती रात्रि 31st मानने के बाद शनिवार की सांय लोग व पर्यटक यहाँ से लौटने लगे। तल्लीताल बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में यात्री पहुँचे। इस दौरान बस स्टैंड में लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई। यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। जैसे ही बस यहाँ पहुँच रही थी यात्री उसमें बैठने के लिए उमड़ पड़े। यात्रियों को जब मेन दरवाज़े से चढ़ने के लिए रास्ता नहीं मिला तो वह खिड़की के रास्ते बस के अंदर चढ़े। यात्रियों की संख्या काफ़ी अधिक होने के कारण पुलिस को आना पड़ा। पुलिस ने लाठी फ़टकार यात्रियों को खदेड़ा तब जाकर बस हलद्वानी को रवाना हुई। काठगोदाम में जाम लगने के कारण यहाँ बस देर से पहुँच रही थी जिसके चलते बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी संख्या में यात्री एकत्र हो गए।