ईटो से भरा कैंटर नाले में गिरा कोई हताहत नहीं

नैनीताल l हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा मेहरा कंस्ट्रक्शन कंपनी का ईट से भरा कैंटर संख्या यूके 04 सी. सी 0 152 रात्रि ग्यारह बजे वीर भट्टी पड़ाव के पास छोटी पुलिया पर करीब बीस फीट गहरी खाई में जा गिरा जिसमें अकेला चल रहा चालक सुरक्षित बच गया कैंटर गिरने का मुख्य कारण चालक को नींद का आना बताया जा रहा है।











