महिलाओं के लिए ज्योलीकोट में बनाया मोमबत्ती निर्माण केंद्र

नैनीताल। चेष्टा संस्था की ओर से नाबार्ड के सहयोग से ज्योलीकोट में महिलाओं के लिए मोमबत्ती निर्माण केंद्र का शुभारंभ कर दिया है। मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण लेने के बाद अब महिलांए केंद्र में मोमबत्ती बनाएंगी। सोमवार को ज्योलीकोट में मुख्य अतिथि नाबार्ड के निर्मल कुमार और ब्लाॅक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट ने केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान संस्था की समन्वयक सुमन अधिकारी ने बताया कि बीते लंबे समय से क्षेत्र में संस्था की ओर से ग्रामीण महिलाओं को सजावटी मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है। बताया कि अब मोमबत्ती निर्माण केंद्र पर प्रशिक्षित महिलांए मोमबत्ती बनाएंगी। महिलाओं को संस्था की ओर से कच्चा माल भी दिया जाएगा। साथ ही महिलाओं को बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान भल्यूटी रजनी रावत, मुकुल, कंचन बिष्ट, भावना आर्य, तुलसी साह, दीपा साह, आनंदी देवी व अन्य मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट बने नागरिक सुरक्षा देहरादून, दक्षिण प्रभाव के डिवीजन वार्डन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement