अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए किया कैंपेन लॉन्च

नैनीताल l अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच को लेकर यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हरनीत कौर ने नैनीताल क्लब में पत्रकार वार्ता आयोजित की l जिसमें यूथ कांग्रेस की ओर से अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए कैंपेन लॉन्च किया l
सोमवार को नैनीताल क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हरनीत कौर ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच में उसके परिजनों को शामिल किया जाना चाहिए l जब तक अंकिता भंडारी को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक यूथ कांग्रेस की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जाएगा l इसके साथ ही जहां भी मुख्यमंत्री का आगमन होगा उसे काले झंडे दिखाकर साइलेंट प्रदर्शन किया जाएगा l उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस ने न केवल उत्तराखंड में इसके लिए आवाज उठाई है बल्कि पूरे देश में कैंडल मार्च निकला है l उदय भानु आईओएसई अध्यक्ष, मुनिश चौधरी आईओएसई इंचार्ज उनके नेतृत्व में अंकिता भंडारी का मुद्दा यूथ कांग्रेस ने उठाया l अलग अलग स्थानों में सीबीआई जांच के लिए प्रदर्शन किया , और देहरादून में घेराव किया l एसडीएम हरी गिरी को सीबीआई इंक्वायरी की मांग के लिए पत्र भी दिया l जो सीबीआई इंक्वायरी अभी सरकार की ओर से की जा रही है उसमें थर्ड पार्टी को लिया गया है हमारी मांग है कि अंकिता भंडारी के परिजनों को जांच में शामिल किया जाए l अनिल जोशी उनका साथ दे रहे है ये अच्छी बात है लेकिन कभी कभी थर्ड पार्टी पर दबाव होता है l हम यह जानना चाहते है कि सीबीआई किन मुद्दों पर जांच कर रही है l जब यह केस सामने आया तो रिजॉर्ट का डिमोलिशन हो गया उन तथ्यों को लेकर उनके परिजनों को जांच में रखा जाए l जैसे बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी, ऐसे बहुत से केस है बीजेपी के उन नेताओं के भी नाम सामने आए l क्योंकि ये पार्टी का मुद्दा नहीं है, ये एक सामाजिक मुद्दा है l जहां एक ओर प्रधान मंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं l वहीं बेटियों की हालत है उत्तराखंड जैसे प्रदेश में रोजगार के लिए बेटियां होटल में रिजॉर्ट में काम है l इसमें बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है, हम जो सरकार सत्ता पर है उससे बेटियों की रक्षा की उम्मीद करते है l जो आज कल हालात है उस यूथ कांग्रेस लगातार प्रदर्शन करेगा l कांग्रेस में भी ऐसे काम हुए है लेकिन कांग्रेस उनके परिजनों से जुड़ी l निर्भया के केस में सोनिया गांधी खुद उनके परिजनों से मिली l आज भी राहुल गांधी उनके परिवार को सहयोग करते है l ऐसे में नेताओं को कड़ी से कड़ी सजा हो l उनके परिजनों को जिन मुद्दों की जांच की मांग हो उन्हें पूरा किया जाए l इसके साथ ही अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिए यूथ कांग्रेस ने मैं भी अंकिता कैंपेन लॉन्च किया है l जिसे विधानसभा स्तर से शुरू किया गया है l इस दौरान युथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमन महेंद्र, अमन जाटव, मोहित बिष्ट, पीयूष आर्या, अतुल कुमार, अभय आदि मौजूद रहे l