मंगलवार को हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 2081 एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल), दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति द्वारा हंस कीर्ति आश्रम में पांच हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया


नैनीताल l मंगलवार को हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा 2081 एवं चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल), दुर्गा वाहिनी, मातृ शक्ति द्वारा हंस कीर्ति आश्रम में पांच हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। खीर का प्रसाद का वितरण किया गया जिसमे जिला सह मंत्री विवेक वर्मा प्रखड़ मंत्री प्रकाश नोटियाल ,संयोजक गौरव हार्पर जी सह संयोजक कुनाल बेदी ,सत्संग प्रमुख मयंक ,अधिवक्ता नितिन कार्की मातृ शक्ति संयोजिका रश्मि , वरिष्ठ संयोजिका गीता कनिष्ठ संयोजिका मालती दुर्गा वाहिनी संयोजिका वैशाली, सह संयोजिका रेनू ,विद्यार्थी प्रमुख आद्या रजनी ईश्वरी ,ममता, सुनीता पायल हीरा ,गोविंद सिराला अंशु पार्वती प्रेमा रिया एव दर्जनों माता बहने उपस्थित रही। आज के इस कार्यक्रम में मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी ने भाग लिया ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल डॉ मंजुनाथ टि०सि० के निर्देशन में पुलिस ने जनपद के सभी थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का किया भव्य आयोजन, जिलाधिकारी नैनीताल एवं एसएसपी नैनीताल ने युवाओं, स्थानीय और पुलिस के जवानों को राष्ट्र की एकता और अखंडता अक्षुण्ण बनाने की दिलाई शपथ, जनपद के 64 स्कूलों के छात्र–छात्राओं, व्यापार मंडल, पूर्व सैनिक, स्वयं सेवी संस्थाओं, स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों सहित 2672 प्रतिभागियों ने ली शपथ, लगाई दौड़
Ad
Advertisement