ब्रेकिंग :वेतन नहीं मिलने के कारण अब निकाय कर्मचारी भी कल से कार्य बहिष्कार में बड़ी समस्या
नैनीताल। वेतन नहीं मिलने के कारण पहले तो देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी कार्य बहिष्कार में है तो वहीं अब निकाय कर्मचारियों को बीते दो महाशय वेतन नहीं मिल पाया है जिस कारण समस्त कर्मचारी कल से कार्य बहिष्कार में है
निकाय कर्मचारी संघ ने इस निर्णय की लिखित जानकारी पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी को दे दी है ।
पालिका सभागार में निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह चिलवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन संघ के महासचिव रितेश कपिल ने किया । बैठक को ईश्वरी दत्त बहुगुणा, गोविंद रावत,हिमांशु चंद्रा, हंसा बहुगुणा, गोपाल राम सहित कई कर्मचारी नेताओं सम्बोधित किया तथा तय किया कि 22 फरवरी से निकाय कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग को लेकर बेमियादी कार्य बहिष्कार में रहेंगे ।
Advertisement