शाह व रावल की स्मृति में डीएसबी परिसर में रक्तदान शिविर लगाया गया


नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित पुस्तकालय में बुधवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुचेतन साह तथा आरएस रावल की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापकों, कर्मचारियों व शोधार्थियों ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एनएसएस के समन्वयक विजय कुमार ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
संचालन कर रहे विवि के शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुचेतन साह की स्मृति में पुस्तकालय को नया रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार बच्चों के पठन-पाठन को लेकर लाइब्रेरी में विशेष पहल करने वाले डॉ. सुचेतन का कोविड के दौर में निधन हो गया था। लाइब्रेरी को पर्यावरणीय प्रकृति पर आधारित मॉडर्न बनाया गया है। इस मौके पर प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, प्रो. आशीष तिवारी, डॉ. रितेश साह, डॉ. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. हिमांशु लोहनी, प्रो. युगल जोशी, प्रो. लता पांडे, डॉ. सरस्वती खेतवाल, प्रो. लज्जा भट्ट, डॉ. छवि पूजा जोशी आदि रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad