रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

नैनीतालः शनिवार को एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था की ओर से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नरेंद्र बिष्ट, रितुल कुमार, और मनोज ने रक्तदान किया।इस दौरान डॉ सरस्वती खेतवाल की ओर से महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान संरक्षक डॉ सरस्वती खेतवाल, अध्यक्ष संस्थापक अभिषेक मुल्तानियां, लीला , सचिव रवि कुमार, अंकित टम्टा,विक्रम रावत, पूनम बिष्ट , अरुण थापा , शशि थापा , एवम चिकित्सालय की ओर से डॉ दुग्ताल, कमल बिष्ट आदि उपस्थित रहे।
Advertisement



Advertisement