भाजपा का नारा मेरा वोट नैनीताल की बेटी को
नैनीताल::: भाजापा कार्यकर्ताओ ने अपनी प्रत्याशी सरिता के प्रचार का नया तरीका निकाला है। कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी सरिता आर्य की फ़ोटो के साथ अब “मेरा वोट भाजपा को मेरा वोट नैनीताल की बेटी को” इस नारे के साथ सोशल मीडिया में चलाया है। इस नारे के मायने अगर देखे तो लगता है कि नगर की होने के साथ ही महिला को बेटी कह कर प्रचार किया जा रहा है साथ कि नैनीताल व बाहरी जगह के प्रत्याशियों पर भी तंज़ कसा जा रहा। अब देखना होगा कि इस अनोखे प्रचार के तरीके से क्या भाजपा व सरिता आर्य जनता को अपनी ओर रिझा पाते है या नही।
Advertisement
















Advertisement