भाजपा के दिनेश आर्य ने भी खरीदा नामांकन पत्र
नैनीताल::::: भाजपा का प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी पार्टी से दावेदार रहे दिनेश आर्य ने नामांकन पत्र खरीद कर सभी को असमंजस में डाल दिया है। टिकट बटवारे को लेकर संगठन से नाराज दिनेश आर्या ने चुनाव लड़ने का फैसला विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं की बैठक पर छोड़ा है। इधर दिनेश आर्या बगावती सुरों के बाद से पार्टी के बड़े नेताओं ने उन्हें मनाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी ये साफ नही हो पाया कि क्या वे निर्दलीय मैदान में उतरेंगे पर नामांकन पत्र खरीद कर उन्होंने पार्टी के लिए विचारणीय स्थिति पैदा कर दी है।
Advertisement
















Advertisement