भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य को मिला अनुसूचित मोर्चे का समर्थन भवाली में चुनावी कार्यालय का भी किया उद्घाटन

Advertisement

नैनीताल/ भवाली:::::: भाजपा प्रत्याशी सरिता आर्य ने शुक्रवार को भवाली पहुँचकर चुनावी कार्यालय उद्घाटन किया इसके बाद बाजार, वाल्मीकि बस्ती समेत क्षेत्र के अन्य स्थानों पर जाकर घर-घर प्रचार किया। शुक्रवार को भीमताल रोड स्थित चुनावी कार्यालय के उद्घाटन कर कहा कि अवसर सरिता ने कहा कि उनकी शिक्षा भवाली से ही हुई है, जिस वजह से उनका बचपन का अधिकांश समय भवाली में बिता है कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही उनकी कई अच्छी यादे शहर से जुड़ी है। जो उनके लिये अनमोल है कहा कि उन्हें स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग व प्यार मिल रहा है जिसके लिये वह लोगो को आभार व्यक्त करती है। मौके पर दो दर्जन से ज्यादा युवाओं व महिलाओ ने भाजपा की सदयस्ता ली। इस दौरान अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य सरिता आर्य को पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुवे कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी तय कर दिया है जिसके लिये अब सबको साथ आने की बात कही कहा कि शुरुआत में उन्हें पार्टी के फैसले को लेकर कुछ नाराजगी थी लेकिन व अब पार्टी के फैसले के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। इस दौरान सरिता आर्य ने भी समर्थन करने पर उनका आभार जताया कहा कि वह प्रत्येक कार्यकर्ता की भावनाओ का सम्मान करने के साथ ही उनके अनुसार ही कार्य करतेे हुवे उनके सम्मान की रक्षा करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट विधानसभा प्रभारी देवेंद्र ढेला सह प्रभारी भावना मेहरा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश आर्य मोहन बिष्ट न पूर्व पालिकाध्यक्ष नींमा बिष्ट हरीश भट्ट पुष्कर जोशी शांति मेहरा जीवन्ति भट्ट उमा पढालनी प्रगति जैन वर्षा आर्य चित्रा पांडेय रति सिंघल जुगल मठपाल नंद किशोर पांडेय आशु चंदोला रीना मेहरा भगवती सुयाल सुनील कुमार नरेश पांडेय हिमांशु बिष्ट त्रिवेंद्र साह आयुष कुमार अंकुश भारद्वाज धीरेंद्र रावत दान सिंह पंकज भाकुनी कबीर साह अमान मालिक बालम चंद्र राहुल चंद्र आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर के छात्रों ने पौधारोपण लक्ष्य को किया पार

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement