सड़क पर रपटा बाइक सवार चोटिल
नैनीताल। नैनीताल से हल्द्वानी की ओर जा रहा युवक सड़क में बाइक रपटने से घायल हो गया। बीडी पांडे अस्पताल में घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।जानकारी के अनुसार तल्लीताल निवासी अयमन नैनीताल से अपने बाइक से हल्द्वानी की ओर जा रहा था। वह ताकुला के समीप पहुंचा ही था कि हल्के ब्रेक लगाने पर उसकी बाइक रपट गई। वह बाइक समेत सड़क पर जा गिरा और उसके हाथ पैर में चोट लग गई। सूचना के बाद उसके परिजन उसको बीडी पांडे अस्पताल ले आये। जहां उसको उपचार दिया गया। प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल ने बताया कि चोटिल को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।
Advertisement
Advertisement