नगर के सात नंबर क्षेत्र में गिरा विशालकाय पेड़

नैनीताल l शनिवार की सुबह नगर के सात नंबर क्षेत्र में एक विशालकाय पेड़ गिर गया पेड़ गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ l मकान के निकट लगी रेलिंग टूट गई जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 3:00 बजे सात नंबर कौस्तुभानंद जोशी के आवास के निकट एक विशाल काय पेड़ गिर गया l पेड़ से रेलिंग टूट गई तथा दीवार भी टूट गई क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्र होंगे सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र पांडे उर्फ जीनू ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी इसके बाद मौके पर तहसीलदार व पटवारी पहुंच गए थे l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement