बीडी पांडे अस्पताल को मिली बड़ी उपलब्धि डॉक्टर देवेंद्र मेहरा का एमसीएच परीक्षा में चयन

नैनीताल। बीडी पांडे अस्पताल को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। अस्पताल के डॉ देवेंद्र मेहरा का (एमसीएच मास्टर ऑफ सर्जरी) परीक्षा में चयन हुआ है। इस परीक्षा में चयनित होने वाले उत्तराखंड के एकमात्र डॉक्टर है इस बड़ी उपलब्धि में उन्होंने अस्पताल के पीएमएस डॉ धामी का आभार व्यक्त किया।
डॉ देवेंद्र मेहरा ने बताया कि देश में 166 वी रैंक हासिल की है। जिसके बाद वह इम्फाल में स्थित देश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में अपनी 3 वर्ष की एमसीएच की पढ़ाई पूरी करेंगे जिसके बाद वह सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर बन जाएंगे। डॉ देवेंद्र मेहरा ने बताया कि 2020 में बीडी पांडे अस्पताल में सर्जन का पदभार ग्रहण करने के बाद से ही अपने जॉब के साथ व एमसीएच की भी तैयारी कर रहे थे। कोविड के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो गई जिसके पास डॉ धामी द्वारा उन्हें पूरा सहयोग दिया गया।
अस्पताल के पीएमएस डॉ के एस धामी ने बताया कि डॉक्टर देवेंद्र मेहरा का इस परीक्षा में चयन होना बीडी पांडे अस्पताल के लिए एक बड़ी बात है। बीडी पांडे अस्पताल में उनकी जॉइनिंग के बाद दर्जन भर से अधिक गंभीर मरीजों के ऑपरेशन किए गए। अस्पताल में लंबे समय से बंद पड़ी लेप्रोस्कोपिक सर्जरी की फिर से शुरुआत की साथी गॉलब्लैडर जैसी गंभीर बीमारियों का भी ऑपरेशन किया । अस्पताल के पीएमएस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है

Advertisement
Ad Ad
Advertisement