उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ

नैनीताल l उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन को स्काई गार्डन नथनपुर, रिंग रोड़, जोगीवाला में रविंद्र दत्त सेमवाल की अध्यक्षता, महासचिव एस.एस. चौहान, संयोजक बीएस नेगी उपाध्यक्ष पुंडीर तथा मुख्य अतिथि डॉक्टर अश्वनी कुमार सेनयारे विशिष्ट अतिथि एन एन बलूनी मंचासीन के अतिरिक्त कार्यक्रम में दून हरिद्वार, रूड़की, ऋषिकेश, विकासनगर व अन्य जनपदों से सदस्यो से भारी संख्या में भाग लिया! कार्यक्रम के सीजीएचएस दून, उत्तराखंड के अपर निदेशक व ज़ोनल इंचार्ज डा. अश्वनी कुमार सेन्यारे ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि उनका लक्ष्य दून सहित पूर्ण प्रदेश में लाभार्थियों की विशाल संख्या के सापेक्ष अधिक से अधिक वेलनेस सेंटर खोलने की है इस क्रम में पेंशनर्स एसोसिएशन के सघन प्रयासों से सर्वे डिस्पेंसरी हाथी बड़कला का दून सीजीएचएस में विलय का मार्ग प्रशस्त हो चुका है जिसकी प्रक्रिया विगत डेढ़ माह से जारी है एवं सर्वे स्टॉफ के सीजीएचएस कार्ड तेजी से बनाये जा रहे हैं इस कार्य में सर्वेयर जनरल हितेश कुमार एस. मकवाना का पूर्ण सहयोग मिल रहा है! वित्त मंत्रालय की अगस्त माह में मिल चुकी स्वीकृति के क्रम में हल्द्वानी में जल्दी ही वेलनेस सेंटर खुल जायेगा! साथ ही उन्होंने बुजुर्ग पेंशनरो को विशेषकर सर्दी से बचने तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य टिप्स दिये! डा. सेन्यारे ने श्रीनगर या कोटद्वार में भी वेलनेस सेंटर खोले जाने हेतू कार्यवाही किये जाने तथा स्वास्थ्य संबंधी बुजुर्ग पेंशनरों को सीजीएचएस प्रशासन की ओर से पूरी मदद का आश्वासन दिया! उन्होंने पेंशनरो के हित में उत्कृष्ट कार्य करने के निमित्त एसोसिएशन का आभार भी जताया! पूर्व वरिष्ठ उप मुख्य लेखाकार व विशिष्ट अतिथि एन.एन. बलूनी ने संगठन कार्यों महासचिव की कड़ी मेहनत की प्रशंशा की व सीजीएचएस ज़ोनल इंचार्ज से गढ़वाल मे वेलनेस सेंटर खोलने का आग्रह किया! महासचिव एस.एस. चौहान ने दो वर्षीय कार्यकाल का कार्यवृत प्रस्तुत प्रस्तुत करते हुए संगठन के कड़े संघर्षो की बदौलत प्राप्त उपलब्धियों का उल्लेख किया जिसमें सर्वे डिस्पेंसरी, हाथीबड़कला का सीजीएचएस में विलय प्रक्रिया शुरू कराने मे सफलता, हल्द्वानी मे CGHS वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मे सफलता, दून सीजीएचएस में आयुर्वेदिक यूनिट खुलवाने में सफलता, अधिकृत केमिष्ट की 3 साल से लंबित टेंडर प्रक्रिया का समाधान, कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन मंत्रालय द्वारा संगठन को मान्यता तथा संस्था के काम के आधार पर जिले से प्रदेश स्तर तक विस्तार के क्रम मे नाम भी दून की जगह उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन किये जाने मे सफलता आदि शामिल हैं महासचिव की रिपोट मे बताया गया कि 90%बुजुगों सहित प्रदेश के 70 हजार सीजीएचएस लाभार्थियों/पेंशनरो के हितों से जुड़े लंबे संघर्ष मे विरोधोँ, कुतर्कों व शाजिसों को बेनकाब करते हुए तथ्यों, साक्षयों व सच्चाई पर संगठन द्वारा कार्य कराये गये उसमे पूरी टीम व सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा जिनका संगठन आभार व्यक्त करता है! कोषाध्यक्ष ए. के. उनियाल ने दो वर्ष का आय-व्यय विवरण सदन से पारित कराया! इससेपूर्व संयोजक बी. एस. नेगी, अध्यक्ष रविंद्र सेमवाल, महासचिव एस.एस. चौहान ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र से स्वागत किया!
कार्यक्रम मे आई.एस. पुंडीर, अशोक शंकर, पी. के. सिंह, तिलक राज शर्मा, के. पी. मैथानी, डॉ स्वामी एस चंद्रा, श्रीकांत विमल, राजेंद्र प्रसाद, सुशील जोशी आदि सदस्यगण बड़ी संख्या मे उपस्थित थे! कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. स्वामी एस. चंद्रा ने किया तथा अपने उद्बबोधन से मंच एवं सभागार में उपस्थित सभी वरिष्ठ अति वरिष्ठ सदस्यों की प्रशंसा बटोरी, समापन पर शानदार सहभोज सभी ने ग्रहण किया! चुनाव अधिकारी अशोक शंकर ने चुनाव बैलेट से 4 जनवरी को संपन्न किये जाने की घोषणा की!










