विविभा 2024 का भूमि पूजन संपन्न

हरियाणा l भारतीय शिक्षण मंडल युवा आयाम द्वारा 15 से 17 नवंबर 2024 तक एस.जी.टी. विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में “विजन फॉर विकसित भारत (विविभा :2024) अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन” आयोजित किया जा रहा है। विविभा :2024 के सफल आयोजन की मंगलकामना के साथ आज भारतीय शिक्षण मंडल द्वारा एस.जी.टी. विश्वविद्यालय, गुरुग्राम में विधिवत भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख अमित रावत ने बताया कि विविभा :2024 के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे इस अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन में भारत के लगभग सभी राज्यों से 1500 से अधिक चयनित शोधार्थी सहभागिता करेंगे। भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि एस.जी.टी. विश्वविद्यालय, गुरुग्राम, हरियाणा में विविभा :2024 के अंतर्गत भारतीय ज्ञान परम्परा पर केंद्रित एक विशाल प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें दिल्ली एन.सी.आर. व हरियाणा राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से लगभग एक लाख आगंतुक संभावित हैं। विविभा :2024 का उद्देश्य हमारी समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक धरोहर को आधुनिक अनुसंधान पद्धतियों के साथ समन्वित करते हुए युवाओं में शोधवृत्ति विकसित करना है। इस अखिल भारतीय शोधार्थी सम्मेलन के माध्यम से युवा-शोधार्थी भारतीय ज्ञान परंपरा और भारत-केंद्रित दृष्टिकोण को समाहित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देंगे। इस अवसर पर भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी॰आर॰ शंकरानंद, एस॰जी॰टी॰ विश्वविद्यालय के मनमोहन चावला, अखिल भारतीय संयुक्त महामंत्री सुनील शर्मा, अखिल भारतीय युवा आयाम प्रमुख अमित रावत, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. संजय पाठक, अखिल भारतीय कोष सह-प्रमुख अजेय धाकरस, और अखिल भारतीय विशेष सम्पर्क प्रमुख शिवव्रत महापात्र सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  निर्माता मंजू भारती ने अभिनेता मुकेश जे. भारती, फ्रेडी दारूवाला, रजनीश दुग्गल और प्रमोद पाठक की मौजूदगी में किया पांच फिल्मों को लॉन्च
Advertisement
Ad
Advertisement