भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त पहले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ग्रह मंत्री भारत सरकार की 137वां जन्मदिवस समारोह पूरे देश में 10 सितंबर को धूम धाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा ।

Advertisement

नैनीताल l भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पन्त पहले मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ग्रह मंत्री भारत सरकार की 137वां जन्मदिवस समारोह पूरे देश में 10 सितंबर को धूम धाम से समारोह पूर्वक मनाया जाएगा । दिल्ली सहित उनके जन्म स्थान खूँट व नैनीताल के अन्य स्थानों पर सार्वजनिक समारोह आयोजित किए जायेंगें तथा उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा ।
दिल्ली में 12वीं लोकसभा सांसद उनकी पुत्रवधू श्रीमती इला पन्त पौत्र सुनील पन्त सहित गणमान्य महानुभाव प्रमुख राजनीतिज्ञ जन मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देंगे ।नैनीताल में गोविन्द बल्लभ पंत पार्क मल्लीताल में भव्यता के साथ कार्यक्रम मनाया किए जायेगा l जिसमें विभिन्न राजनैतिक दलों के लोगों सहित सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के लोग विशिष्ट जन भाग लेंगे आगामी 10 सितंबर को आयोजित पन्त जयन्ती समारोह में नैनीताल शहर व शहर के आसपास के स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियाँ दी जायेगी ।
पं पन्त जी ग्रह मंत्री रहते भारतीय संविधान में हिंदी भाषा को राष्ट्र भाषा का दर्जा दिलाने और ज़मींदारी प्रथा को ख़त्म कराने में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।भारत रत्न भारत का सर्वोच्च सम्मान उनके ग्रह मंत्री के काल में ही आरम्भ किया गया । पन्त जयन्ती के मुख्य संयोजक पूरन सिंह मेहरा ने नगर वासियों से अपील की है वह पन्त पार्क प्रात: 10:30 बजे पन्त जी की मूर्ति पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित करने का कष्ट करें । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ललीत भट्ट राजेश कुमार गोपाल रावत पूरन सिंह मेहरा नन्दा बल्लभ भट्ट विष्णु सिंह बिस्ट आदि लगे हैं ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement