भजन जय मां नंदा सुनंदा भजन मां नंदादेवी समर्पित
नैनीताल: गायक नरेंद्र कुमार ने नंदा देवी महोत्सव के तहत मां नंदा सुनंदा को समर्पित भजन को यूट्यूब पर नरेंद्र कुमार के नाम से सुना जा सकता हैं । गायक नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह भक्तिभाव से भजनों के प्रति समर्पित रहे हैं और यह भजन मां नंदा सुनंदा को समर्पित है। मां नंदा सुनंदा पर गाया, यह उनका पहला भजन है। इससे पूर्व वह भगवान शिव व हनुमानजी समेत अनेक देवी देवताओं पर भजन गा चुके हैं। बाबा नीम करौरी बाबा के भजन प्रस्तुत करते रहे हैं। वह कैंची धाम के स्थापना दिवस पर बाबा को समर्पित भजन लांच करते आ रहे हैं। दो वर्ष पहले गाया भजन घोर अंधेरा, एक किरण तू, दुखी मन मेरा, किस ओर देखे,,, लोगों का सर्वाधिक पसंदीदा भजन है। वह कुमाऊनी देवी देवताओं पर आधारित भजन भी गा चुके हैं। नरेंद्र कुमार के नए भजन जय मां नंदा सुनंदा भजन को संगीत आशुतोष मेहरा ने दिया है। एडिटिंग व रिकॉर्डिंग नवल कुमार सक्सेना है। नवल कुमार तारे जमीन पर, राउडी राठौर, वांटेड, नवकेतन, लगे रहो मुन्ना भाई समेत दर्जनों फिल्मों के लिए बॉलीवुड के नामी निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। भजन में लिरिक्स ज्योति सक्सेना के हैं।