डांठ चौराहे के बीच अब पेड़ व दूब लगाकर किया सौंदर्यीकरण
नैनीताल। नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में चौड़ीकरण के बाद अब सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। डांठ चौराहे में बनी जगह पर दूब व पौधे लगाए दिए गए हैं।
जिससे डांठ की सुंदरता बढ़ गई है। बता दें कि तल्लीताल डांठ में चौडीकरण के बाद लोनिवि ने सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। डांठ में बने चबूतरे में मिट्टी भर कर उसमें हरी दूब लगाकर सजावटी पौधे लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को लोनिवि की ओर से पौधे व दूब लगाने का कार्य किया गया। जिसके बाद चौराहे की सुंदरता पर चार चांद लग गए हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता जीएस जनोटी ने बताया कि चौराहे को देखते हुए हरी दूब व सजावटी पेड़ लगाए गए हैं। जिसकी लगातार देखभाल की जाएगी।
Advertisement



Advertisement