ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में राष्ट्रीय खेल दिवस पर बास्केटबॉल मुकाबला

नैनीताल। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, जो हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में एक मैत्रीपूर्ण बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्देश्य बच्चों को खेलों के विभिन्न लाभों—शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति, अनुशासन और टीम भावना—के प्रति जागरूक करना था। इस रोमांचक मुकाबले में ऑल सेंट्स ब्लू और ऑल सेंट्स व्हाइट टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32-12 से जीत दर्ज की। ब्लू टीम की ओर से ज़ैना रहमान ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 12 अंक अर्जित किए, जबकि व्हाइट टीम की ओर से अनन्या पिमोली ने 6 अंक जुटाए। खेल का निर्णायकों की भूमिका में गोपाल बिष्ट और दिक्षित बिष्ट रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंजिना रिचर्ड्स ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और सभी छात्र-छात्राओं को खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी छात्रावास में रहने वाली छात्राएँ और अध्यापकगण उपस्थिति रहे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। मैच के पहले सभी छात्राओं ने संकल्प लिया कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में बिताएँगे।
खेल दिवस का महत्व
राष्ट्रीय खेल दिवस केवल एक खेल प्रतियोगिता का दिन नहीं है, बल्कि यह हमें खेल भावना, टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ जीवन का संदेश देता है। नियमित रूप से खेलों में भाग लेने से छात्र-छात्राएँ न केवल पढ़ाई में एकाग्रता बढ़ाते हैं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं।