बनभूलपुरा पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकिलों संग शातिर चोर को किया गिरफ्तार,

नैनीताल l 2 दिसंबरको सारिक पुत्र वारिस निवासी बनभूलपुरा द्वारा थाना बनभूलपुरा में खुद की मो0सा0 संख्या UK04G8121 अपाचे को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चिराग अली शाह मजार बनभूलपुरा से *चोरी करने के संबंध में तहरीर* दी गई। जिसके आधार पर *थाना बनभूलपुरा* में *धारा 303 (2 )317 (2) बीएनएस व 35/106 बीएनएसएस* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 मंजुनाथ टीसी द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम गठित कर मामले का त्वरित अनावरण करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात डॉ0 जगदीश चंद्रा, एवं पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी अमित कुमार के पर्यवेक्षण तथा सुशील जोशी प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी, पतारसी व करीब 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर, अभियुक्त तौसीफ उपरोक्त को अभियोग से संबंधित मोटरसाइकिल अपाचे तथा एक अन्य मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद होने पर उक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है, तथा उक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त
तौसीफ पुत्र लतीफ निवासी ग्राम खैरपुर कटरा थाना कटरा जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी उत्तर उजाला थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 26 वर्ष,
बरामदगी
▪️मोटरसाइकिल अपाचे UK 04G812,
▪️मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नंबर,
पुलिस टीम-
▪️श्री सुशील जोशी
(प्रभारी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा)
▪️ उ0नि0 जगबीर सिंह
▪️अ0उ0नि पुष्कर आर्या
▪️का0 महबूब अली
▪️का0 सुनीलकुमार






