पूस माह के प्रथम रविवार से बैठकी होली का गायन शुरू हो जाएगा होलियार रक्षित शाह
नैनीताल l होलियार रक्षित शाह ने बताया कि 21 दिसंबर से बैठकी होली शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पूस माह के प्रथम रविवार से बैठकी होली का गायन शुरू हो जाएगा । यह चार चरण मै होगी, पहले चरण की होली शुरू होगी। निर्वाण की होली भक्ति भजन पर आधारित गायन होगा जो बसंत पंचमी तक चलेगी। बसंत पंचमी से प्राकृतिक और श्रृंगारिक चरण शुरू होगा। तीसरा चरण शिवरात्रि से शुरू होगा । इसमें महादेव की और रंग की होली का गायन शुरू हो जाएगा। शिवरात्रि से महिला होली का गायन शुरू हो जाएगा। श्री शाह ने बताया कि रंगभरी एकादशी से खड़ी होली का गायन भी शुरू हो जाएगा। जो धुलेंडी पर समाप्त होगा। चौथा चरण टीके के दिन होली गायन। धुलेंडी के दूसरे दिन टीका होता हैं उस दिन भी होली गायन होता है जो कि वापस निर्वाण की होली पर आधारित होता है, फिर होली का समापन हो जाता है।











