अलायन्स आर्गेनाइजेशन देहरादून ग्रुप की प्रस्तुति देवीधुरा का बग्वाल नृत्य

नैनीताल l एलायंस ऑर्गेनाइज़ेशन देहरादून उत्तराखंड ग्रुप द्वारा प्राचीन लोकपरंपरा देवीधुरा का बग्वाल नृत्य भव्य रूप से प्रस्तुत किया गया। यह सांस्कृतिक प्रस्तुति गुरु एवं निर्देशक माया राणा के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुई, जिसमें कलाकार पंकित, शिखा, भुवन कुमार, रिया, दीपा, शीतल, लवी अधिकारी तथा आशीष, महिपाल, हरिश, हिमांशु और धीरज ने अपनी उत्कृष्ट कला का अद्भुत प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वाद्य कलाकारों में अजय कुमार, गौरव कुमार, भुवन कुमार और कैलाश ने सुन्दर प्रदर्शन किया ! यह आयोजन सी.आर.एस.टी. इंटर कॉलेज, मल्लीताल, नैनीताल के सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज पाण्डेय (प्रधानाचार्य) एवं विशिष्ट अतिथि श्री शोभन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावकों की सहभागिता से वातावरण अत्यंत उल्लासपूर्ण रहा। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ वराही की विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया, तत्पश्चात देवीधुरा के बग्वाल नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि माँ वराही धाम, देवीधुरा में मनाया जाने वाला बग्वाल “पाषाण युद्ध” के रूप में प्रसिद्ध है, जो भाई-बहन के अटूट प्रेम, आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक माना जाता है। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया गया।










