केंद्रीय विद्यालय (अपर कैंप), गढ़ी कैंट, देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और लीगल सर्विस डे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

नैनीताल l उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून प्रेम सिंह खिमाल जी के निर्देशानुसार मंगलवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून श्रीमती सीमा डुँगराकोटी द्वारा केंद्रीय विद्यालय (अपर कैंप), गढ़ी कैंट, देहरादून में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस और लीगल सर्विस डे पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। सचिव महोदया द्वारा बच्चों को पोक्सो एक्ट, नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध और बालकों के अधिकार व शिक्षा का अधिकार विषयों पर भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । बच्चों को बताया गया कि समाज में नशा और साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे सावधानी से बचने की आवश्यकता है। साथ ही शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षा की एहमियत पर जानकारी दी। बच्चों को पोक्सो एक्ट के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा शिक्षा दिवस के महत्वपूर्ण विषयो पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। उक्त जागरूकता शिविर में प्रभारी प्रधानाचार्या विदुषी नैथानी, कॉर्डिनेटर/संयोजक श्री जगदीश पांडे और कार्यक्रम की संचालिका अवंतिका दुबे उपस्थित रही। साथ ही उक्त जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से श्री उमेश्वर सिंह रावत उपस्थित रहे। इस जागरूकता शिविर में कुल 400 से अधिक लोग उपस्थित हुए और महत्वपूर्ण जानकारियों से लाभान्वित हुए l

Advertisement